टिकट चेकिंंग आय में प्रयागराज मण्डल ने बनाया नया कीर्तिमान
प्रयागराज स्टेशन पर 46,906 अनियमित यात्रियों से 3,37,11,821 रुपये वसूले
प्रयागराज, 01 जून । प्रयागराज मंडल, वाणिज्य विभाग द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु माह मई में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसके परिणामस्वरूप प्रयागराज मंडल द्वारा रिकॉर्ड आय करते हुए कुल 01 लाख 55 हजार यात्रियों से 10.50 करोड़ (10,50,00,000) रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के मार्ग निर्देशन में वाणिज्य द्वारा मंडल के स्टेशनों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं। इस चेकिंग अभियानों का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों और अनाधिकृत वेंडिंग पर रोक लगाना है।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल में अब तक का सर्वाधिक मासिक टिकट चेकिंग आय है। टूण्डला स्टेशन पर 45,917 यात्रियों से जुर्माना स्वरूप 3,03,34979 रुपये, कानपुर में 62,983 यात्रियों से 4,09,96917 रुपये तथा प्रयागराज स्टेशन पर 46,906 यात्रियों से 3,37,11821 रुपये वसूले गये। उन्होंने कहा कि मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही प्रयागराज मंडल टिकट चेकिंग से रिकॉर्ड अर्निंग प्राप्त कर सका है।