दुष्कर्म पीड़िता पर दबंग समझौते का बना रहे दबाव

दुष्कर्म पीड़िता पर दबंग समझौते का बना रहे दबाव

दुष्कर्म पीड़िता पर दबंग समझौते का बना रहे दबाव

जालौन, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक महिला नर्स के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद चुर्खी पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद महिला नर्स का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में चल रहा था, जहां से उसे आराम मिलने के बाद छुट्टी मिली थी।

चुर्खी थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले ड्यूटी पर जाते वक्त बाइक सवारों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट और दरिंगदी की थी। पुलिस ने रेप की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि अब दबंग उस पर राजीनामा करने का दबाव डाल रहे हैं। इसके विरोध में महिला नर्स ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है कि मुकदमे में वांछित लोगों को पकड़कर जेल भेजा जाए। उन्होंने चुर्खी थाना इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि वह आरोपिताें को मुकदमें से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।