एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सट्टा गिरोह, सरगना समेत छह गिरफ्तार
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सट्टा गिरोह, सरगना समेत छह गिरफ्तार
प्रयागराज, 12 मई । एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए जार्जटाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन से गुरूवार को सरगना समेत छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से तीन लाख सोलह हजार रूपये नगद और 14 मोबाइल, टी.वी, लैपटाप समेत अन्य उपकरण बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जार्जटाउन के अल्लापुर सर्वोदय नगर निवासी विकास केशरवानी गिरोह का सरगना और गिरोह का प्रबन्धक इसी थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन निवासी अम्बर कुमार यादव उर्फ सौरभ, नैनी कोतवाली क्षेत्र के संगम बिहार कालोनी खरकौनी निवासी शुभेन्द्र प्रताप सिंह, फतेहपुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर गढिवा निवासी हिमांशु शिवहरे उर्फ अभिषेक, जार्जटाउन के फतेहपुर बिछुआ निवासी रंजीत यादव उर्फ गोलू, फाफामऊ थाना क्षेत्र के साजन गली फाफामऊ निवासी शिवम चौरसिया है।
गिरोह के कब्जे से एक सोनी टीवी, सेटटॉप बॉक्स स्काई, जियो फाइवर मॉडम, दो टीवी रिमोट, एक लैपटाप, एक रजिस्टर सट्टा रेट लिखा हुआ, एक कैलकुलेटर, 14 मोबाइल फोन, तीन लाख सोलह हजार रूपए नगर और जामा तलाशी में 7280 रूपए एवं एक कार बरामद की गई है।
गौरतलब है कि विगत काफी दिनों स उत्तर प्रदेश एसटीएफ को विभिन्न जनपदों में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी जनपदों में टीमें सक्रिय की गई थी। इसी क्रम में सूचना संकलन के लिए एसटीएफ के निरीक्षक अतुल कुमार समेत पूरी टीम को लगाया गया था। सूचनाओं की पुष्टि करते समय टीम ने टैगोर टाउन के पास से पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।