आंध्र प्रदेश में आज से रात की कर्फ्यू

आंध्र प्रदेश में आज से रात की कर्फ्यू

आंध्र प्रदेश में आज से रात की कर्फ्यू

अमरावती, 10 जनवरी ।आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी अध्यक्षता में हुए एक समीक्षा बैठक में आज सचिवालय में यह निर्णय लिया गया कि आज से राज्य में रात के 10:00 बजे से लेकर सवेरे 5:00 बजे तक रात की कर्फ्यू लागू होगी।

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए और उस पर नियंत्रण करने के लिए यह निर्णय लिया गया।

राज्यभर में कुछ अन्य प्रतिबंधों को आगामी 12 जनवरी तक विस्तारित किया गया जिसमें सिनेमाघर में 50% क्षमता तक अनुमति और सार्वजनिक स्थानों में मास्क अनिवार्य की गई। ज्ञातव्य है कि राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रख कर सरकार इसकी रोकथाम के लिए राज्यभर में रैलियाँ, आम सभाओं, धार्मिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया था।

सरकारी आदेशों के अनुसार, 12 जनवरी से राज्यभर में रैलियाँ, जनसभाओं के साथ-साथ अधिक भीड़ वाले सभी धार्मिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध होगा।

इसके अलावा सरकार ने सभी सार्वजनिक परिवहन, माल्स आदि व्यापार वाणिज्य पर प्रतिबंध लगाए है।

आंध्र प्रदेश का संक्रांति त्योहार के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस त्यौहार में धार्मिक और सार्वजनिक स्थल पर भीड़ उमड़ थी हैं इस पर प्रशासन को करोना नियमावली सख्ती से लागू करना होगा और इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है और नए वेरिएंट ओमिक्रों और करोना पर काबू पाने हर संभव प्रयास की जा रही है।

सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड के अलावा हर जिले स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किए गए।

टीकाकरण अभियान तेजी से बढ़ाया जा रहा है और अब तक राज्य में दूसरा डोज 82%जनता तक पहुंचा है।