जनपद बरेली में प्रातःकालीन विशेष गश्त अभियान, 762 अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई

जनपद बरेली में प्रातःकालीन विशेष गश्त अभियान, 762 अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई

जनपद बरेली में प्रातःकालीन विशेष गश्त अभियान, 762 अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई

बरेली, 5 दिसंबर । मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद बरेली में पुलिस विभाग ने आज सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक एक विशेष प्रातःकालीन गश्त अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन प्रमुख अभियान संचालित किए गए।

लाउडस्पीकर नियमन में सख्ती

धार्मिक स्थलों और अन्य स्थानों पर बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकरों को हटाने और मानक से अधिक ध्वनि वाले यंत्रों की आवाज नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए। बताया गया कि जनपद में धार्मिक स्थलों की संख्या 1768 है। इनमें मानक के विपरीत लाउडस्पीकर 762 पाये गये। इसके अलावा ध्वनि नियंत्रित 590 है और 172 लाउडस्पीकर हटाए गये।

मॉर्निंग वॉकर्स से संवाद



पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा पर सुझाव लिए। नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और बताया कि पुलिस की उपस्थिति से सुरक्षा का एहसास हुआ।

सड़क सुरक्षा और अराजक तत्वों पर कार्रवाई

सड़कों पर नियमों का उल्लंघन कर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने और स्टंट करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी

इस अभियान में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्च अधिकारी स्वयं शामिल हुए। गांधी उद्यान और चौकी चौराहा पर भ्रमण कर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद चौकी चौराहा से कलेक्ट्रेट तक पैदल गश्त कर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।

नागरिकों का उत्साह

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से बातचीत कर फीडबैक लिया। लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और बताया कि इस तरह के प्रयासों से अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस की ओर से बताया गया कि यह अभियान नागरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति को बनाए रखने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ। बरेली पुलिस ने एक बार फिर दिखाया कि वह समाज की सुरक्षा और सेवा के लिए हर संभव प्रयास करती है।