पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं : मुख्यमंत्री तमांग
पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं : मुख्यमंत्री तमांग
गंगटोक, 23 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री तमांग ने आज सामाजिक संजाल पोस्ट में लिखा, 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।'
मुख्यमंत्री ने सिक्किम की जनता की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी से इस असहनीय त्रासदी की घड़ी में शांति, एकता और धैर्य बनाए रखने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है।--------