लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी ने दो आरोपितों को पकड़ा
लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी ने दो आरोपितों को पकड़ा
लखीमपुर खीरी, 03 नवम्बर । जनपद में हुई हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने इस केस से जुड़े दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित पिछले दिनों पकड़े गए युवकों के साथी बताये जा रहे हैं।
एसआईटी दल में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान सिगाही फार्म बिचैला निवासी रंजीत सिंह और नौरंगाबाद निवासी अवतार सिंह उर्फ निक्कू के रुप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले पूर्व में दर्ज मुकदमें में जांच की जा रही विवेचक द्वारा दो आरोपित गुरविन्दर सिंह और विचित्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो इनके साथी है।
गौरतलब है कि जनपद में हुई हिंसा के बाद दो एफआईआर हुई थी। एक एफआईआर हिंसा में मारे गए पीड़ित किसानों की ओर से की गई थी। जबकि दूसरी एफआईआर भाजपा सभासद सुमित जायसवाल की ओर से दर्ज कराई गई थी। पूरे मामले में कोई भी निर्दोष न फंस सके इस लिहाज से एसआईटी पूरी गंभीरता से प्रकरण की जांच कर रही है। साक्ष्यों और जुटाये गए सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के आधार पर अब इस हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारियां हुई है, ये जो गिरफ्तारियां हुई है वह इसी वीडियो और फोटो के आधार पर की गई है।
नोटिस भेजकर की गई 50 संदिग्धों से पूछताछ
एसआईटी ने पूरे प्रकरण में करीब 50 से अधिक संदिग्धों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में संदिग्धों की फोटो सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से इस केस में सहयोग करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया था।