माफिया अतीक अहमद का बहनोई डॉ. अखलाक निलंबित

माफिया अतीक अहमद का बहनोई डॉ. अखलाक निलंबित

माफिया अतीक अहमद का बहनोई डॉ. अखलाक निलंबित

मेरठ, 25 अप्रैल । माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद को शासन के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को यह कार्रवाई की।

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी की ससुराल है। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अतीक के बेटे असद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के यहां शरण ली थी।

सीसीटीवी फुटेज में भी गुड्डू मुस्लिम के डॉ. अखलाक से मिलता हुआ दिखाई दिया। अखलाक ने गुड्डू को रुपये भी दिए। इसके बाद एसटीएफ ने डॉ. अखलाक को आरोपित बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से मेरठ के सीएमओ ने शासन को डॉ. अखलाक की गिरफ्तारी की रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद से ही डॉ. अखलाक के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा था।

मेरठ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर पर तैनात डॉ. अखलाक को निलंबित करने का शासन ने आदेश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने शासन के निर्देश पर डॉ. अखलाक को निलंबित कर दिया है।