रेलवे स्टेशन व मंदिरों को उड़ाने की धमकी के बाद मेरठ में अलर्ट

रेलवे स्टेशन व मंदिरों को उड़ाने की धमकी के बाद मेरठ में अलर्ट

मेरठ, 10 नवम्बर । मेरठ समेत नौ जिलों में रेलवे स्टेशनों व बड़े मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मेरठ में पुलिस अलर्ट हो गई। बुधवार को भी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। गुरुवार को मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के कारण सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर डाक से पहुंचे पत्र में मेरठ सहित नौ जिलों में रेलवे स्टेशनों को 26 नवंबर को और बड़े मंदिरों को 06 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही मेरठ में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। जीआरपी ने बुधवार को भी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेरठ के साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर में भी सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। इससे पहले भी तीन धमकी भरे पत्र मेरठ रेलवे स्टेशन पर आए हैं। सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आरपी शर्मा ने इस मामले में रेलवे रोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इस पत्र को पढ़ने के बाद स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जीआरपी थाना प्रभारी विजयकांत सत्यार्थी के अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया।
गुरुवार को मेरठ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैरा खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित होने इस कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल लगातार सुरक्षा उपायों पर निगाह रखे हुए हैं। इसके साथ मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी बुधवार को सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।