11 नवंबर को मेरठ में रेल रोकेगा भाकियू तोमर गुट
11 नवंबर को मेरठ में रेल रोकेगा भाकियू तोमर गुट
मेरठ, 08 नवम्बर । भाकियू टिकैत गुट के आंदोलन तेज करने के बाद भाकियू के दूसरे गुटों ने भी ताल ठोंकनी शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने 11 नवंबर को मेरठ में रेल रोकने का निर्णय लिया है।
भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के युवा संगठन के मंडल अध्यक्ष अनिल चिकारा ने बताया कि मेरठ में उनके संगठन ने अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। अपनी मांग पूरी नहीं होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने 11 नवंबर को मेरठ में रेल रोकने का निर्णय लिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कृषि कानून वापस लेने, एमएसपी पर फसल उत्पादों की खरीद करने, बिजली के दाम कम करने, खादर क्षेत्र में पक्के बांध बनाने, हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में सर्वे कराकर किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना भुगतान करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है। 11 नवंबर के आंदोलन के स्थान का निर्णय कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया जाएगा।