हेलीकॉप्टर हादसे में मेरठ के दामाद कुलदीप सिंह शहीद, शोक की लहर
हेलीकॉप्टर हादसे में मेरठ के दामाद कुलदीप सिंह शहीद, शोक की लहर
मेरठ, 09 दिसंबर । सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में मेरठ के दामाद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव भी शहीद हुए। दो साल पहले कुलदीप की शादी मेरठ से हुई थी। उनके शहीद होने से मेरठ में भी शोक की लहर दौड़ गई।,
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए। मुंबई से बीएससी आईटी की पढ़ाई करने के बाद कुलदीप 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हो गए। दो साल पहले कुलदीप की शादी मेरठ के सैनिक विहार निवासी यश्विनी ढाका के साथ हुई थी। विद्या कॉलेज से बीटेक और जयपुर से एमटेक करने के बाद यश्विनी डीएन कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर है। दामाद कुलदीप सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही मेरठ में शोक की लहर दौड गई और यश्विनी के परिजन दिल्ली के लिए चले गए। यश्विनी के पिता देवेंद्र मूल रूप से बागपत जनपद के ढिकौली गांव के रहने वाले हैं। देवेंद्र भी आर्मी में रहे हैं। कंकरखेड़ा में आयोजित शोक सभा में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में विजय मान, कुलदीप कुमार, अजय, सुबोध, हरीश त्यागी, अवि मान आदि उपस्थित रहे।