बेकाबू डंपर पेड़ से टकराकर खाई में गिरा, चालक और खलासी की मौत

बेकाबू डंपर पेड़ से टकराकर खाई में गिरा, चालक और खलासी की मौत

बेकाबू डंपर पेड़ से टकराकर खाई में गिरा, चालक और खलासी की मौत

हमीरपुर, 29 मार्च (हि.स.)। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और खलासी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मौदहा कस्बे के राठ तिराहे के पास मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ। जिले के खन्ना थाना क्षेत्र निवासी चालक अंकित उर्फ चरण सिंह (24) डंपर लेकर हमीरपुर से महोबा जा रहा था। डंपर में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र के सुकौरा गांव निवासी भूरा उर्फ भी सवार था। ये खलासी का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि डंपर हमीरपुर से कबरई महोबा की ओर आज तड़के तेज रफ्तार में जा रहा था। तभी मौदहा कस्बे के राठ तिराहे के पास पेड़ से टकराकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे, दोनों की मौके पर मौत हो गई। डंपर के परखच्चे भी उड़ गए है। घटना की सूचना पाते ही मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से डंपर में फंसे शवों को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में डंपर ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।