मऊ : दो बसों की भिड़न्त में सिपाही समेत चार की मौत, दस घायल
मऊ : दो बसों की भिड़न्त में सिपाही समेत चार की मौत, दस घायल
मऊ, 04 मार्च । हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर के पास शुक्रवार की शाम को दो बसों की भिड़न्त हो गई। हादसे में एक सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को शाम 06 बजे के आसपास मऊ से नगरा को जा रही यात्रियों से भरी बस हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर के पास पहुंची थी कि दूसरी दिशा से चुनावी ड्यूटी से लौट रही खाली स्कूल की बस से टकरा गई। दोनों वाहनों के टकराने के बाद आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भयग्रस्त हो गए। आनन-फानन में लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े। इस बीच पुलिस भी पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में लेकर रतनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, वही एक का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गाजीपुर के गोविंदपुर निवासी अनिल कुमार यादव के रुप में की जो, उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही था। इसके अलावा बलिया के राजीव कुमार, संवरा सरयां के नाजीन व सराय भारती मऊ के सदानंद राजभर हैं। रतननपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों में कंसों पटना निवासी पवन कुमार,कटिहारी मऊ निवासी लल्लन, विजय शंकर व कंसो की निवासी पूजा सिंह शामिल है। वहीं पुलिस अन्य घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच रही है। घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं। पुलिस ने सिपाही की सरकारी बंदूक को अपने पास रख लिया है।