नोएडा : बेटियों को बंधक बनाकर कारोबारी के घर से लाखों की लूट

नोएडा : बेटियों को बंधक बनाकर कारोबारी के घर से लाखों की लूट

नोएडा : बेटियों को बंधक बनाकर कारोबारी के घर से लाखों की लूट

नोएडा, 30 जुलाई। नोएडा सेक्टर 55 में एक प्रिंटिंग कारोबारी के घर में चार सशस्त्र लुटेरों ने घुसकर जमकर लूटपाट की। परिवार को बंधक बनाने के बाद घर से लाखों रुपये की नगदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। डकैती की यह घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है



प्रिंटिंग कारोबारी तनवीर अनेजा सेक्टर 55 के भवन संख्या बी-6 में रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी वंदना अनेजा और तीन बिटिया जहान्वी,अक्षिता और वन्य है। कारोबारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई की शाम को पत्नी बाजार गई थी, जब वह वापस लौटी तो उन्होंने चार सशस्त्र बदमाशों को घर पर निकलते हुए देखा वह सीधे मकान के अंदर पहुंची देखा कि उनकी तीनों बेटियां नौकरानी के कमरे में बंधक बनी हुई पड़ी थी। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पति और परिवार के अन्य सदस्यों को दी।



वहीं, पीड़ित परिवार ने आज इसकी सूचना पुलिस को दी है। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों का बयान लिया। परिजनों का कहना है कि चोरों ने तीन लाख कैश, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान लूटकर ले गये हैं।



एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सलाह ली जा रही है उनका कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।