वकील की हत्या में चार पर मुकदमा दर्ज, आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
वकील की हत्या में चार पर मुकदमा दर्ज, आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 18 अक्टूबर । कचहरी में कोर्ट परिसर में सरेआम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में चार पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने मुख्य आरोपित अधिवक्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है।
वकील भूपेंद्र सिंह की हत्या में पुलिस ने थाना सदर बाजार में अधिवक्ता सुरेश गुप्ता समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अधिवक्ता सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि वकील भूपेंद्र सिंह आरोपित सुरेश गुप्ता के घर पर रहता था। उनके पुत्र को पढ़ाता था। वाद विवाद होने पर मकान खाली करा लिया था। तब से दोनों में मुकदमें बाजी शुरू हो गई। बाद में दोनों ने ही वकालत पास कर कचहरी में बैठना शुरू किया। बताते हैं कि पहले सुरेश गुप्ता एसबीआई में कैशियर था। रिटायर्ड होने के बाद वकालत शुरू की। दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे। आज शाम पुलिस ने जब सुरेश को पकड़ा तब उन्होंने सच उगल कर अपना जुर्म कुबूल कर लिया। एसपी का कहना है कि मुकदमा भूपेन्द्र के भाई योगेंद्र कुमार ने दर्ज कराया है। अन्य फरार लोगों की तलाश जारी है।