लुधियाना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज
लुधियाना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा की। शाही इमाम के ऐलान के बाद आज लुधियाना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रोष व्यक्त किया।
पंजाब के शाही इमाम मोहल्ला उस्मान लुधियानवी ने शुक्रवार की अल सुबह एक संदेश जारी करके आज नमाज के दौरान काली पट्टी बांधने की अपील की थी।
दो दिन पहले मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला भी फूंका था। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। पंजाब के मुस्लिम समुदाय के लोग आतंकी घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।