सिक्किम में लोकसभा की एकमात्र और विधानसभा की 32 सीटों के चुनाव के लिए मतदान शुरू

सिक्किम में लोकसभा की एकमात्र और विधानसभा की 32 सीटों के चुनाव के लिए मतदान शुरू

सिक्किम में लोकसभा की एकमात्र और विधानसभा की 32 सीटों के चुनाव के लिए मतदान शुरू

गंगटोक, 19 अप्रैल । सिक्किम में ग्यारहवीं विधानसभा की सारी 32 सीटों और 18वीं लोकसभा की एकमात्र सीट पर हो रहे चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू गया। विधानसभा चुनाव में छह दलों के उम्मीदवारों और आठ स्वतंत्र उम्मीदवारों समेत कुल 146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 14 महिला उम्मीदवार हैं। राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट पर 14 लोग किस्मत आजमा रहे हैं।



निवर्तमान मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग सोरेंग-च्याखुंग और रिनॉक दो निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के अध्यक्ष पवन चामलिंग भी पोकलोक कामरांग और नाम्चेबुंग से चुनाव लड़ रहे हैं।



एसकेएम और एसडीएफ ने लोकसभा की एकमात्र सीट और विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी 31, सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) 30 , सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी (एसआरपी) एक और कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा आठ निर्दलीय भी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा, सीएपी, एसआरपी और कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं।



राज्य भर में 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 88 शहरी और 485 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। राज्य में चार लाख 66 हजार 431 मतदाता हैं। इनमें 2 लाख 32 हजार 381 पुरुष और 2 लाख 31 हजार 545 महिला मतदाता हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 2 जून को होगी। मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराया गया।