215 महिला सिपाही बनीं उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा, पासिंग आउट परेड में हुई शामिल
मुरादाबाद के पीटीएस मैदान में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन
मुरादाबाद 04 मार्च । 215 महिला सिपाही शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गईं। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी की डीआईजी पूनम श्रीवास्तव ने परेड की सलामी ली और महिला सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस दौरान सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालीं उर्मिला देवी को सर्वांग सर्वाेत्तम चुना गया, जबकि रेनू वर्मा आउटडोर और पूजा चौधरी को इंडोर में प्रथम स्थान पर रहीं। शुक्रवार को मुरादाबाद के पीटीएस मैदान में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ।
06 महीने का कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद शुक्रवार को 215 महिला सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गईं। उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 198 महिला अभ्यर्थी, 15 मृतक आश्रित और कोर्ट के आदेश पर पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 के तहत चयनित ओबीसी कोटे की 99 महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद पीटीएस में भेजा गया था। 221 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों ने पीटीएस में आमद कराई थी, लेकिन 21 ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया। 02 सितंबर से प्रशिक्षण शुरू किया गया था। ट्रेनिंग के दौरान 04 ने बीच में ही प्रशिक्षण छोड़ दिया था। वहीं, दो प्रशिक्षु महिला सिपाही परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाईं। 215 महिला अभ्यर्थी फाइल परीक्षा उत्तीर्ण कर परेड में शामिल हुईं। पासिंग आउट परेड के दौरान पीटीएस के सीओ देवेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।