चायल तहसील के दो दर्जन गांव चौबीस घण्टे से ब्लैक आउट, विधायक ने एक्सईएन दफ्तर घेरा
चायल तहसील के दो दर्जन गांव चौबीस घण्टे से ब्लैक आउट, विधायक ने एक्सईएन दफ्तर घेरा
कौशाम्बी, 07 जुलाई । चायल तहसील के मनौरी के चरवा फीडर में पिछले 24 घंटे से ब्लैकआउट है। क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली नहीं मिलने से लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिजली की समस्या पर हुई शिकायत को लेकर बुधवार को चायल विधायक संजय गुप्ता ने एक्सईएन चायल के दफ्तर पहुंच कर घेराव किया। व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक ने एक्सईएन को कड़ी फटकार भी लगाई है।
मनौरी पावर हाउस से सबद्ध चरवा उपकेंद्र से चरवा इलाके के दो दर्जन से अधिक गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है। सोमवार की शाम से ही चरवा उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे क्षेत्र के चरवा नगर सहित समसपुर, काजू, धमसेड़ा, जलालपुर शाना, हरदुआ, पकसराई, उदाथू आदि सहित अन्य गांवो में ब्लैक आउट है। बिलजी आपूर्ति ठप होने से लोगों को गर्मी के साथ पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा है।
बिजली की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत चायल विधायक संजय गुप्ता से किया तो बुधवार को विधायक ने चायल स्थित एक्सईएन दफ्तर जाकर एक्सईएन आर राम का घेराव किया।
इस दौरान उन्होंने एक्सईएन को जल्द ही व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है। एक्सईएन ने बिजली के जर्जर तार और पोल को ठीक करने का हवाला देते हुए जल्द ही बिजली व्यवस्था ही बहाल करने का आश्वासन दिया है। देर शाम तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।