लखीमपुर मामले के विरोध में सपा और आप पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन, किसान रहे नदारद
लखीमपुर मामले के विरोध में सपा और आप पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन, किसान रहे नदारद
कानपुर देहात, 04 अक्टूबर । लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में सभी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देना शुरू कर दिया है। सोमवार को आम आदमी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वहीं, इस धरने में कोई भी किसान नहीं दिखाई दिया है।
लखीमपुर खीरी में रविवार को दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, जिसमें 09 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से प्रदेश की राजनीति गर्म होने लगी और देश की सभी पार्टियों के नेता राजनीतिक मुद्दा बनाने में लग गए। प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने तो प्रदर्शन शुरू किया और लखीमपुर के लिए उनके शीर्ष नेता निकल पड़े। वहीं, अन्य प्रदेशों के भी नेता चूके नहीं और घटनास्थल के लिए निकल पड़े।
इस घटना के बाद से प्रदेश में सभी जगह धरना प्रदर्शन से लेकर पुतला फूंकने के मामले सामने आने लगे। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पाण्डे ने कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपें। ज्ञापन में उन्होंने किसानों को न्याय और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पाण्डे ने बताया कि किसान लगभग एक वर्ष से धरना दे रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही। किसानों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय मंत्री के बेटे ने ऐसा काम किया है। आम आदमी पार्टी किसानों के सर्मथन में है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पाण्डे ने बताया कि किसान लगभग एक वर्ष से धरना दे रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही। किसानों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय मंत्री के बेटे ने ऐसा काम किया है। आम आदमी पार्टी किसानों के सर्मथन में है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि सरकार किसान विरोधी है। घटना के बाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को घटना स्थल नहीं जाने दिया और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी मांग है कि घटना में कार्यवाही हो और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा किया जाए।