सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणनाः डीएम

मंडी स्थल के बाहर कानपुर-सागर हाइवे में भारी वाहनों की रहेगी नो इन्ट्री

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणनाः डीएम

हमीरपुर, 08 मार्च । जिला निर्वाचन अधिकारी डा.चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने आज यहां कहा कि विधानसभा की दोनों सीटों के लिए मतगणना सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जाएगी। सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के बाहर कानपुर-सागर हाइवे-34 से भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है।



जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी कमलेश दीक्षित संयुक्त रूप से मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मंडी समिति सुमेरपुर में मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से पारदर्शिता, ईमानदारी व निष्ठा के साथ भारी सुरक्षा बल के बीच कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्ति को गणना अभिकर्ता नहीं बनाया जायेगा। मंडी समिति सुमेरपुर में हमीरपुर विधानसभा 228 व विधानसभा 229 राठ निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना करायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये 14-14 टेबल, पोस्टर गणना के लिये 4-4 टेबल लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान बिना पास के कोई भी व्यक्ति, कर्मी, अभिकर्ता, प्रत्याशी प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना के पूर्व मतपेटिकाओं को सुरक्षा के बीच गणना टेबल पर लाया जायेगा। जहां पर प्रत्याशी अभिकर्ता आरओ मौजूद रहेंगे। प्रेक्षक की मौजूदगी में मतगणना का परिणाम घोषित किया जायेगा। प्रत्येक परिणाम की एक प्रति मीडिया सेंटर पर उपलब्ध करायी जायेगी।



जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर ही बनाये गये मीडिया सेंटर पर टीवी, कम्प्यूटर्स अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयी है। कहा कि मतगणना कक्ष पर सभी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबन्धित रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतगणना में लगाये गये लगभग 200 कर्मचारी, अधिकारी, मीडिया, के वाहन खड़े करने के लिये 3 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये हैं। कहा कि सड़क पर किसी का भी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जायेगा। इससे जाम की समस्या होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना परिणाम के बाद विजयी जुलूस पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। विजयी और पराजित सुरक्षा के साथ उनके घर या कार्यालय तक भेजा जायेगा।



पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मतगणना स्थल पर पीएएसी और पैरामिलेट्री फोर्स मौजूद रहेगा। जिले का फोर्स मतगणना परिसर के बाहर सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगा। उन्होंने कहा कि हाईवे 34 पर छोटे वाहन चलते रहेंगे। पर भारी वाहनों का डाइवर्जन किया गया है। टेढा, मौदहा व हमीरपुर-राठ तिराहा से भारी वाहनों का डाइवर्जन मुस्करा, बिवांर व सुमेरपुर से मौदहा के लिये होगा। उन्होनें कहा कि मध्यरात्रि से बालू भरे ओवरलोड वाहन प्रतिबन्धित किये गये हैं।



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विजयी प्रत्याशी के जीतने पर उनका इंटरव्यू मंडी परिसर के अन्दर या गेट पर लेना चुनाव नियमों का उल्लंघन होगा। ऐसा करने पर विधिक कार्यवाही सम्बन्धित के खिलाफ की जायेगी। मतगणना संबंधी सभी गतविधियों का वीडियो रिकार्ड किया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव, प्रशिक्षार्थी उपजिलाधिकारी पूजा यादव, जिला सूचना अधिकारी रूपेश कुमार व अन्य मीडिया के लोग मौजूद रहे।