मेक्सिको के विदेश मंत्री बुधवार को आएंगे भारत

मेक्सिको के विदेश मंत्री बुधवार को आएंगे भारत

मेक्सिको के विदेश मंत्री बुधवार को आएंगे भारत

नई दिल्ली, 29 मार्च । मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा है और उनका मुंबई जाने का भी कार्यक्रम है।

यात्रा के दौरान भारत और मैक्सिको के विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार मार्सेलो की यात्रा विदेश मंत्री जयशंकर की पिछले साल सितंबर में मेक्सिको यात्रा के क्रम में है। इससे दोनों देशों के विशेषाधिकार प्राप्त संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

उल्लेखनीय है कि मैक्सिको लैटिन अमेरिकी देशों में भारत का दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक भागीदार है। इसके अलावा मेक्सिको भारत के साथ ही वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य भी है।