कानपुर देहात : जीका वायरस की रोकथाम और जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
कानपुर देहात : जीका वायरस की रोकथाम और जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
कानपुर देहात, 08 नवम्बर । कानपुर में लगातार बढ़ रहे जीका वायरस के मरीजों की संख्या से आस पास के जनपद सतर्क हो गए हैं। कानपुर देहात जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी तैयारियां कर ली हैं। वहीं कुछ सेम्पल भी जांच के लिए भेजे हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए घातक बने जीका वायरस ने कानपुर में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसकी संख्या शतक मारने वाली है। कानपुर में बढ़ते मरीजों के देखते हुए कानपुर देहात में इससे बचाव और जागरूकता के लिए कार्य शुरू कर दिये गए हैं। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि अभी तक कानपुर देहात में जीका वायरस के एक भी मरीज नहीं है। जिस तरह से कानपुर में मरीजों की बढ़ती संख्या की जानकारी हुई तो उन्होंने भी इस वायरस के रोकथाम और सैम्पल की जांच के लिए कार्य शुरू कर दिए हैं। अभी जनपद से 12 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।
वहीं, उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों से जनपद से 200 के आस पास के सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जीका वायरस के लक्षण पहचानना कठिन होता है पर इसके लक्षण डेंगू से मिलते जुलते ही हैं। इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद तैयार है इस बीमारी से लड़ने के लिए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक भी किया जा रहा है।