पीआरवी की सतर्कता से चोरी होने से बचा एटीएम

चोरों के मनसूबों पर फिर गया पानी, औजार छोड़ भागे

पीआरवी की सतर्कता से चोरी होने से बचा एटीएम

कानपुर, 29 सितम्बर । कानपुर कमिश्नरेट लागू होने के बाद से पीआरवी की कार्यशैली में काफी हद तक सुधार हुआ है। कभी किसी की आत्महत्या से पहले पहुंच जाना तो कभी फौरन चोरों को पकड़ना ऐसे बराबर कार्य सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब पीआरवी ने सक्रियता दिखाते हुए एक एटीएम मशीन को चोरी से बचा लिया। पुलिस की गाड़ी को देख चोर औजार छोड़कर मौके से भाग निकले, हालांकि अब डीसीपी ने मामले की जांच तेज कर दी है।

थाना चकेरी चौकी क्षेत्र जाजमऊ में जे.के. चौराहा के पास समय रात्रि 03:17 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सेंट्रल बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना मिलते ही पीआरवी 418 तत्काल मौके पर पहुंची। पीआरवी के मौके पर पहुंचने से पहले चोर भागने में सफल रहे। पीआरवी की सतर्कता से एटीएम की चोरी होने से बच गयी। बुधवार देर शाम डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त सोमेन्द्र मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त छावनी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना चकेरी को अभियोग पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारियों द्वारा पीआरवी 418 के कां0 करन सिंह, म0का0 सुभाषनी, म0का0 पुष्पा, हो0गा0 जयशंकर की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व इनाम देने की बात कही गयी।