जीएमसी कानपुर में रेलवे संरक्षा सेमिनार में लोको पायलटों को दिया प्रशिक्षण
जीएमसी कानपुर में रेलवे संरक्षा सेमिनार में लोको पायलटों को दिया प्रशिक्षण
कानपुर, 13 अक्टूबर। रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज मण्डल सदैव प्रयासरत है। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम व अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि, सुचारू रूप व दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग ने आज कानपुर के जीएमसी/कानपुर के लोको पायलट कक्ष रूम में संरक्षा सेमीनार का आयोजन किया। इस सेमीनार में रेल परिचालन से संबंधित विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर संरक्षा सलाहकार चंद्रिका प्रसाद, कानपुर के मुख्य लोको निरीक्षक किशोरी लाल व एस.के. कनौजिया समेत लगभग 49 कर्मचारी मौजूद रहें।
इन विषयों पर विस्तारपूर्वक की गई काउंसलिंग
- ऑल राइट सिग्नल का महत्व व न मिलने पर कार्यवाही।
- जर्क मिलने लो.को.पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।
- इंजन/ ट्रेन में आग लगने पर कार्यवाही।
- शंटिंग के दौरान वरती जाने वाली सावधानिया एवं कॉशन का पालन।
- दुर्घटना होने पर लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।