जून माह से यात्रियों के लिए प्रयागराज-आनंद विहार ग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस चलेगी
जून माह से यात्रियों के लिए प्रयागराज-आनंद विहार ग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस चलेगी
28 मई । रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए प्रयागराज आनंद विहार (ट) सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस गाड़ी को चलाने जा रहा है। जिससे कि कानपुर वासियों का दिल्ली का सफर और आरामदायक हो जाएगा। ये जानकारी शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने दी है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01907 व 01908 प्रयागराज आनंद विहार (ट) सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें कि विवरण निम्नवत गाड़ी सं . 01907/01908 प्रयागराज - आनंद विहार (ट) सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस गाड़ी प्रयागराज से गाड़ी संख्या 01907 शनिवार 03 जून को वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए रवाना होगी। वहीं आनंद विहार (ट) से गाड़ी संख्या 01908 शनिवार 04 जून को वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी संरचना - एसएलआर/डी - 02, सामान्य श्रेणी -02, स्लीपर श्रेणी -06, एसी तृतीय श्रेणी -04 एसी द्वितीय सह तृतीय श्रेणी 01, एसी प्रथम श्रेणी 01 समेत 16 कोच रहेंगे।