आप उम्मीदवार ने उड़ाई चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां
लाव लश्कर के साथ उम्मीदवार ने किया डोर टू डोर प्रचार
कानपुर, 09 जनवरी । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का आगाज हो चुका है और तारीखों के एलान के साथ आचार संहिता भी लग गई है। इस बार चुनाव आयोग ने कोविड को देखते हुए कुछ दिशा-निर्देश भी दिये हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनुज शुक्ला ने पहले ही दिन चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी और लाव लश्कर के साथ डोर टू डोर प्रचार करते दिखे।
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान करने के साथ ही राजनीतिक दलों के लिए कई शर्तें रख दी है, ताकि वैश्विक महामारी कोरोना का ग्राफ न बढ़ने पाये। इसको लेकर आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि 14 जनवरी तक कोई भी रैली नहीं होगी और डोर टू डोर चुनाव प्रचार में पांच लोगों से अधिक नहीं होना चाहिये। इसके साथ ही प्रचार करने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। यानी मास्क पहनना अनिवार्य होगा और दो गज की दूरी भी रखनी होगी। लेकिन आर्य नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनुज शुक्ला ने न तो चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया और न ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का। अनुज शुक्ल पहले ही दिन डोर टू डोर प्रचार में लाव लश्कर लेकर साथ चल रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। ऐसे में सम्भावना है कि जल्द ही जिला निर्वाचन अधिकारी विशाखजी अय्यर आप उम्मीदवार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करेंगे।
बताते चलें कि कानपुर नगर में दिनों दिन कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह के प्रचार प्रसार से कोराना का ग्राफ बढ़ना लाजिमी होगा।