उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान कानपुर-टूंडला रेलखंड व्यवस्था को परखा
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान कानपुर-टूंडला रेलखंड व्यवस्था को परखा
कानपुर, 09 मार्च । यात्रियों की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे लगातार ने कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों की टीम के साथ प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया। जो सुबह से प्रारम्भ होकर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान मंडल के कानपुर-टूंडला रेल खंड का निरीक्षण किया गया।
कानपुर से प्रारम्भ होकर निरीक्षण के दौरान निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से ट्रैक का निरीक्षण किया गय।, साथ ही मेजर कर्व, गर्डर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग, गैंग, चार स्टेशनों (रूरा, फफूंद, इटावा एवं टूंडला) यार्ड, टर्न ऑउट, लॉन्ग वैल्डेड रेल, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग प्रतिष्ठानों, रेलवे कोलोनी, हेल्थ यूनिट, ग्रिड सब स्टेशन, टी आर डी डिपो, स्पीड ट्रायल यात्री सुविधाओं आदि का सघन निरीक्षण किया गया। कानपुर से प्रस्थान कर महाप्रबंधक ने भाऊपुर-मैथा के बीच स्थित समपार सं 88 का निरीक्षण किया एवं उपस्थित गैंग से बातचीत की। महाप्रबंधक ने ग्रामीणों से भी वार्तालाप कर स्थानीय समस्याओं व सुझाव पर चर्चा की। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने रूरा स्टेशन के निकट स्थित मेजर गर्डर ब्रिज सं 312 का संरक्षा के दृष्टिगत आंकलन किया।
इसी क्रम में रूरा पर यात्री सुविधाओं, परिचालनिक व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया। प्रमोद कुमार ने इसके उपरांत फफूंद स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के कम में उन्होंने प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, वी आई पी लाउंज, यार्ड, लॉन्ग वैल्डेड रेल, इलेक्ट्रॉनिक इंटर्लॉकिंग प्रतिष्ठान, ग्रिड सब स्टेशन आदि का यात्री संतुष्टि, परिचालनिक संरक्षा एवं अनुरक्षण प्रक्रियाओं का आंकलन करते हुए अवलोकन किया। स्टेशन पर उपस्थित स्थानीय जनों, व्यापारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की उनके विचारों और सुझावों का संकलन भी किया गया। फफूंद में नवीनीकृत पार्क का भी औपचारिक उदघाटन किया। उन्होंने आगे बढ़ते हुए इटावा स्टेशन का निरीक्षण किया। वहां कर्व सं 6 अप, सी सीटीवी नियंत्रण कक्ष, हेल्थ यूनिट, क्रू रनिंग रूम आदि का अवलोकन किया। इस दौरान नवनिर्मित क्रू रनिंग रूम एवं नए वीआईपी कक्षों का भी उदघाटन महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया। इसी क्रम में हेल्थ यूनिट में हॉस्पिटल इंफारमेशन मैनेजमेंट सिस्टम का भी शुभारंभ किया।
इसके उपरांत इटावा–शिकोहाबाद रेलखंड के मध्य 120 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से स्पीड ट्रायल कर ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी की परख की। इसके बाद लिमिटेड हाइट सबवे सं–55 और र्माइअनर ब्रिज सं 87 का भी मुख्यालय की टीम द्वारा निरीक्षण किया।अंतिम सोपान पर पहुंचते हुए टूंडला स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर क्रू लॉबी रनिंग रूम, सफाई व्यवस्था, स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र, दुर्घटना राहत गाड़ी एवं दुर्घटना राहत मेडिकल यान का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में इटावा एवं टूंडला स्टेशन पर क्रमश: माननीय सांसद इटावा एवं मानानीय सांसद फीरोज़ाबाद ने महाप्रबंधक से रेल संबंधी स्थानीय विकास के विषयों के संबंध में वार्ता की।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रैकमेन व अन्य रेलकर्मियों के साथ इंटरैक्शन किया गया और उन्होंने कर्मियों से उनके कार्य एवं दायित्वों के विषय में उनके ज्ञान को जांचा। उन्होंने स्टॉफ के वेलफेयर के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को खंड में कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेलफेयर पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिन्हें विशिष्ट कार्य सौंपे गए थे। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एम.के. गुप्ता ने पॉइंट और क्रॉसिंग का निरीक्षण करने वाली टीम का नेतृत्व किया, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक बिप्लव कुमार ने स्टेशन रिकॉर्ड का निरीक्षण करने वाली टीम का नेतृत्व किया। डीआरएम मोहित चंद्रा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके सिंह और पीसीई एस.के.मिश्रा महाप्रबंधक के साथ रहे व आईजी आरपीएफ रवींद्र वर्मा ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यान्त्रिक इंजीनियर ए के राणा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सतीश कोठारी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक कमलेश शुक्ल, प्रधान मुख्य संकेत व दूरसंचार इंजीनियर अरुण कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अवधेश कुमार ने अपने–अपने विभागों से संबंधित विषयों का अवलोकन किया।
समरससमरससमरस