निजीकरण का विरोध करेंगे बैंक कर्मचारी, चार दिन बंद रहेंगे बैंक, लेनदेन पर पड़ेगा असर

निजीकरण का विरोध करेंगे बैंक कर्मचारी, चार दिन बंद रहेंगे बैंक, लेनदेन पर पड़ेगा असर

निजीकरण का विरोध करेंगे बैंक कर्मचारी, चार दिन बंद रहेंगे बैंक, लेनदेन पर पड़ेगा असर

कानपुर, 25 मार्च । निजीकरण और नई पेंशन नीति का विरोध कर रहे बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। इसमें दो दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को बैंकों में हड़ताल रहेगी। लगातार चार दिन बैंक का कामकाज प्रभावित रहेगा। ऐसे में बैंक के एटीएम भी खाली हो सकते हैं और लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक यूनियन के अनिल कुमार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समस्त कर्मचारी 28 व 29 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। बैंककर्मी मुख्य रूप से बैंक के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके अलावा बैंककर्मी एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। बैंक कर्मचारी आउटसोर्सिंग बंदकर कर्मचारियों को नियमित करने की मांग तो कर ही रहे हैं। साथ ही ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क न लेने की बात भी उन्होंने उठाई है। इन्हीं मांगों को लेकर 28 व 29 मार्च को बैंकों में हड़ताल रखी जा रही है। चौथे शनिवार और रविवार की बंदी के बाद सोमवार व मंगलवार हड़ताल का बैंकों पर प्रभाव पड़ेगा।