कानपुर देहात के चार विधायकों में तीन को योगी मंत्रीमंडल में मिली जगह
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री अजीत पाल ने दूसरी व प्रतिभा शुक्ला वारसी ने पहली बार ली शपथ
कानपुर देहात, 25 मार्च । कानपुर देहात जिले के लिए गौरव बात है कि शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ-2 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कई राजनीतिक कीर्तिमान बनाए। जहां एक ओर मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार शपथ ली तो वहीं कानपुर देहात जनपद के चार विधायकों में तीन ने मंत्री पद की शपथ ली है। हालांकि इनमें दो राज्यमंत्री है जबकि एक को कैबिनेट में जगह मिली है।
बताते चलें कि, कानपुर देहात जिले में चार विधानसभा सीटों हैं। प्रदेश में हुए 18वीं विधानसभा के लिए चुनाव में यहां से बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है। संगठन व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के चुनाव में मेहनत को देखते हुए योगी-2 सरकार में यहां तीन चौथाई यानि तीन सीटों के विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह मिली है। इनमें कांग्रेस छोड़कर आए राकेश सचान को पार्टी ने कैबिनेट मंत्री बनाया है। वहीं राज्यमंत्री के रूप में सिकंदरा सीट से जीतकर आए अजीत पाल ने दूसरी बार शपथ ली है। तीसरे राज्यमंत्री के रूप में पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी की पत्नी प्रतिभा शुक्ल वारसी को अकबरपुर रनियां सीट से दोबारा चुनाव जीतने का तोहफा मिला है। उन्होंने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है।
इस तरह से जिले को मिले तीन मंत्रियों को लेकर वहां की जनता, उनके समर्थकों व कार्यकर्ता के साथ परिवारीजन उत्साहित है। तीनों के मंत्री बनाए जाने की खुशी में जनता ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।