आईपीएस पीवी रामा शास्त्री बने बीएसएफ के नये एडीजी

आईपीएस पीवी रामा शास्त्री बने बीएसएफ के नये एडीजी

आईपीएस पीवी रामा शास्त्री बने बीएसएफ के नये एडीजी

लखनऊ, 26 अगस्त । आईपीएस पीवी रामाशास्त्री की उत्तर प्रदेश से छुट्टी हो गयी है। अब उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। इस सिलसिले में वह दिल्ली के लिए निकले हैं। इससे पहले वे डीजी विजिलेंस का कार्यभार संभाल रहे थे।

इस सम्बंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश की सरकार को पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1989 बैच के आईपीएस पीवी रामा शास्त्री को बीएसफ का नया एडीजी बनाया गया है। राज्य सरकार जल्द से जल्द आईपीएस पीवी रामा शास्त्री को रिलीव करें।



मूलरूप से आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के निवासी पीवी रामा शास्त्री 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे पूर्व में ज्वाइंट सेक्रेटरी, कन्ज्यूमर अफेयर्स भारत सरकार में नियुक्त थे। एनआईए में बतौर आईजी अपनी सेवाएं दे चुके है। पीवी रामा शास्त्री गुजरात पुलिस में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।



इसके अलावा वह वारणसी के अपर पुलिस महानिदेशक जोन और उत्तर प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था भी रह चुके है। पीवी रामा शास्त्री ने सालों तक सीबीआई अकादमी के डायरेक्टर पद पर रहते हुए इंटर एजेंसी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली थी।