विधानसभा घेरने जा रहे पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को रोका, जमकर नारेबाजी

विधानसभा घेरने जा रहे पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को रोका, जमकर नारेबाजी

विधानसभा घेरने जा रहे पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को रोका, जमकर नारेबाजी
लखनऊ, 29 जून । प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लखनऊ पहुंचे पुलिस भर्ती 2015 के बचे हुए अभ्यर्थियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा घेरने की कोशिश की। इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और हजरतगंज थाने की पुलिस ने उन्हें बापू भवन चौराहे पर रोक दिया। 
सुरक्षा बल द्वारा रोके जाने पर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। पुलिस भर्ती 2015 में 34716 पदों में 3528 पदों को नहीं भरा गया। उनकी मांग है कि अति शीघ्र 3528 पदों पर भर्ती किया जाए और बचे हुए अभ्यर्थियों का उसमें समायोजन हो।
बापू भवन पर आधे घंटे चले हंगामे के बाद हजरतगंज थाना पुलिस ने करीब 400 भर्ती अभ्यर्थियों को वाहनों से जरिए इको गार्डन के मैदान पहुंचाया। जहां अभ्यर्थियों से उनके मांगों के सम्बंध में लिखित में जानकारी ली गयी। 
बता दें कि, उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने के बाद पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों ने पहला बड़ा प्रदर्शन किया। पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की तरह ही अन्य भर्तियों के लिए भी अभ्यर्थी लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।