मास्क न पहने पर सुरक्षाकर्मी ने बैंक के अंदर ग्राहक को मारी गोली

मास्क न पहने पर सुरक्षाकर्मी ने बैंक के अंदर ग्राहक को मारी गोली

मास्क न पहने पर सुरक्षाकर्मी ने बैंक के अंदर ग्राहक को मारी गोली
बरेली, 25 जून । बरेली जंक्शन मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक ग्राहक को गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस ने असपताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। 
 
पुलिस अधीक्षक नगर रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस में रहने वाले रेल कर्मी राजेश का बरेली जंक्शन मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अकाउंट है। शुक्रवार दोपहर राजेश किसी काम से बैंक पहुंचे थे, जहां वह मास्क नहीं लगाए थे। बैंक के अंदर प्रवेश करते ही सुरक्षा कर्मी केशव प्रसाद ने उन्हें रोक लिया और मास्क लगाने को कहा। 
 
इसको लेकर राजेश का सुरक्षा कर्मी केशव प्रसाद से बोलने के लहजे को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई इसके बाद राजेश ने जबरन बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई। इस पर सुरक्षा कर्मी ने अपनी बंदूक से राजेश के पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से बैंक परिसर में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने सुरक्षाकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि गोली किन हालातों में चली। वहीं, इस मामले में बैंक प्रबंधक गीता भूषण ने अनिभज्ञता जताई है।