कोरोना के यूपी में 4 करोड़ 62 लाख टेस्ट- CM योगी
कोरोना के टेस्ट करने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे निकल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा 4 करोड़ 62 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं जो देश में किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में राज्य में लगातार कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के 8 लाख लोगों को हम वैक्सीन दे चुके हैं। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पिछले 20 दिन के अंदर 2 लाख 4000 सक्रिय मामलों की संख्या कम हो गई है। आज 77,00 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल से 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की शुरुआत हो चुकी है।