है जो सातवां अवतार धरती पर, वो प्रभु श्रीराम हूं मैं : शिखा सिंह

प्रभु श्रीराम कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

है जो सातवां अवतार धरती पर, वो प्रभु श्रीराम हूं मैं : शिखा सिंह

कानपुर, 05 दिसम्बर । '..है जो सातवां अवतार धरती पर, वो प्रभु श्रीराम हूं मैं..' कविता की पक्तियां सुनकर श्रोता जय-जय श्रीराम के नारे लगाने से अपने को रोक नहीं पाये। मौका था सनातन साहित्य संगम द्वारा श्रीराम कवि सम्मेलन का। यहां पर कवियों ने पुरुषोत्तम श्रीराम पर अपनी-अपनी कविताएं पढ़ी।

सनातन साहित्य संगम द्वारा श्रीराम कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार को बर्रा स्थित आजाद पार्क में किया गया। इस मौके पर देश के जाने-माने कवि-कवयित्रों ने अपनी कविताओं के जरिये प्रभु श्रीराम की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत में सनातन साहित्य संगम के कोषाध्यक्ष चेतन त्रिवेदी ने मुख्य-अतिथि विजय कपूर का स्वागत करते हुए घोषणा की कि आने वाले दिनों में श्रीराम कवि सम्मेलनों की श्रृंखला पूरे देश में आयोजित की जाएगी। कवि सम्मेलन की शुरुआत लखनऊ से आई कवयित्री सोनी मिश्रा ने प्रभु श्रीराम और शबरी पर आधारित कविता से की। 'शबरी की कुटिया में राम जी का आगमन, असुअन से चरणन को धोए श्रीराम के...', सोनी मिश्रा की इन पंक्तियों ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। उनके बाद कानपुर के वरिष्ठ कवि डॉ अंसार काम्बरी ने प्रभु श्रीराम और मीरा पर शानदार गीत प्रस्तुत कर देश की गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण प्रस्तुत किया।



डॉ काम्बरी ने अपनी कविता,'एक भी लालछन सिद्ध होगा नहीं... अग्नि में जानकी सी दहो तो सही... क्या नहीं कर सकूंगा तुम्हारे लिये... शर्त ये है कुछ कहो तो सही...', सुनाई तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

आगरा से आईं कवयित्री शिखा सिंह ने अपनी राम कविता से प्रभु श्रीराम की वंदना की। '..है जो सातवां अवतार धरती पर, वो प्रभु श्रीराम हूं मैं..', उनकी इन पंक्तियों को सुनाकर श्रोता जय-जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। श्रीराम कवि सम्मेलन में कवि डॉ मनोज गुप्ता ने 'तुम धर्म... मेरे आस्था मेरी...तुम जीवों में सर्वोत्तम हो', राम गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कपूर, चेयरमैन, को-ऑपरेटिव रियल स्टेट, दादा नगर ने कवियों का सम्मान करते हुए कहा कि श्रीराम कवि सम्मेलन का आयोजन अपने आप में एक अनूठा प्रयास है। इस तरह के आयोजन से जनमानस में सामाजिक सौहार्द्र और आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है।

इस मौके पर श्री हरि कृष्णा रासलीला सेवा समिति के मुख्य व्यवस्थापक दिनेश पांडेय, प्रबंधक मनोज तिवारी, अध्यक्ष अमर कांत द्विवेदी, बब्लू सिंह सेंगर, रमाकांत तिवारी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें।