फतेहपुर: हड़ताल से बिजली सप्लाई बंद,19 संविदा कर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई

जेई सहित चार विद्युत कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर: हड़ताल से बिजली सप्लाई बंद,19 संविदा कर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई

फतेहपुर, 18 मार्च  । जिले में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में विद्युत कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं। जिस कारण बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। तीन दिन बाद भी बिजली समस्या से निजात न मिलने पर अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया। शनिवार को 19 संविदा कर्मियों को बर्खास्त करते हुए जेई सहित चार कर्मियों पर एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तीन दिन से चल रही विद्युत कर्मचारियों का हड़ताल के कारण सभी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने काम बंद कर दिया। जिस क्षेत्र में बिजली फाल्ट हो रहे हैं, वहां की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिला प्रशासन लगातार विद्युत व्यवस्था बहाल कराने में लगा हुआ है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बिंदकी उपकेंद्र ग्रामीण में तैनात जेई सुरेश कुमार, एसएसओ जितेंद्र सिंह, देवी प्रसाद व राहुल कुमार के खिलाफ लेखपाल जितेंद्र कुमार के तहरीर पर एस्मा सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


मुराइन टोला पावर हाउस में तैनात सभी 19 संविदा कर्मियों को प्राइम वन कंपनी ने जिला प्रशासन की शिकायत पर बर्खास्त करने का पत्र जारी किया है।



इस मामले की उपजिलाधिकारी न अवधेश निगम ने बताया कि मुराइन टोला पावर हाउस में तैनात 19 संविदा कर्मी के खिलाफ ड्यूटी से गायब मिलने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई गई है। बिंदकी में जेई सहित चार कर्मी पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।