फतेहपुर: दबंगों से परेशान पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
घर से बेदखल करने के लिए दबंगों ने पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी
फतेहपुर, 09 नवम्बर । जिले में मंगलवार को दबंगों द्वारा घर खाली करने व जान से मारने की धमकी देने वाले दबंगों के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए पीड़ित महिला ने सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला मुराईनटोला निवासिनी पीड़ित महिला चांदनी पत्नी असलम ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता ने बताया कि देवर अकरम, ससुर के भाई छेद्दू, लल्लू, फुद्दन,हसीना, रेहाना, शेरा, सैफी व आसू ने आज मेरे घर के आधे हिस्से को ढहा दिया है। मुझे घर से निकालने के लिए आयेदिन गाली-गलौज व मारपीट करते रहते हैं। घर खाली न करने पर घर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति आजीवन कारावास के तहत जेल में बंद हैं। मैं अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अकेले घर में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रही हूं। मेरा देवर पूरेक्षघर को हड़पना चाहता है इसलिए मुझे प्रताड़ित कर घर से बेदखल करने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है। जिससे मैं घर खाली कर दूं।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी।