फतेहपुर: आधा दर्जन गांवों में लगी आग, 400 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक
ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
फतेहपुर, 09 अप्रैल, जिले में शनिवार को तीन गांव में आग की घटनाओं से लगभग 400 बीघा से अधिक की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटनाओं के चलते ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक खड़ी गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई।
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत कोरवा, जोनिहा व टिकरी गांवों में कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद कई घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग को काबू पाया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाया तब तक लगभग 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के दुगरैई गांव के समीप तथा पास के ललौली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर रूरवा व गणेशपुर 4 गांव के बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया यहां भी लगभग 200 बीघा गेहूं की खड़जा फसल जलकर खाक हो गई जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। बकेवर थाना क्षेत्र के लोकईया खेड़ा तथा बरिगवां गांव के बीच अज्ञात कारण से आग लग गई और लगभग 15 से 20 बीघे तक की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।
उपजिलाधिकारी बिन्दकी ने बताया कि आज कई गांव में आग की घटनाएं हुई जिसके चलते किसानों की सैंकड़ों बीघे की फसल जलकर बर्बाद हो गई है। नुकसान का आकलन क्षेत्रीय राजस्व कर्मी कर रहे है। आकलन के बाद शीघ्र मुआवजा दिलाया जायेगा।