मां विंध्यवासिनी व गंगा के मिलन स्थल को देश-दुनिया के सामने लाएगा विंध्य काॅरिडोर

विंध्य काॅरिडोर का हो निर्माण, श्रद्धालु हर परेशानी झेलने को तैयार

मां विंध्यवासिनी व गंगा के मिलन स्थल को देश-दुनिया के सामने लाएगा विंध्य काॅरिडोर

मीरजापुर, 09 अप्रैल । विंध्य काॅरिडोर निर्माण से विंध्यधाम का अद्भुत नजारा तो होगा ही, मां विंध्यवासिनी व गंगा का मिलन स्थल भी देश-दुनिया के सामने होगा। विंध्य काॅरिडोर निर्माण हो, इसके लिए श्रद्धालु भी हर परेशानी झेलने को तैयार हैं। चैत्र नवरात्र के दौरान विंध्य धाम उमड़े श्रद्धालु की आस्था यही बता रही थी। विंध्य काॅरिडोर का निर्माण कार्य पूरा न होने पाने से चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी के चेहरे पर आस्था की झलक दिखी। सभी के मुख से निकला कि निर्माण होने से यह सब परेशानी दूर हो जाएगी।

चैत्र नवरात्र के दौरान विंध्यधाम आने वाले दर्शनार्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कारिडोर का कार्य देख काफी प्रसन्न दिखे। दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने विंध्य कारिडोर के अंतर्गत बनने वाले परिक्रमा पथ का भ्रमण किया और अन्य स्थानों पर हो रहे कार्यों को देख कहा कि वास्तव में अब विंध्याचल का विकास हो रहा है। परिक्रमा पथ बनने से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर से ही गंगा की झलक दिखने लगी है। कारिडोर निर्माण के लिए तोड़-फोड़ के बाद उबड़-खाबड़ रास्ते से श्रद्धालुओं को कष्ट उठाने पड़े, लेकिन आस्था के आगे सब फीका रहा। हालांकि विंध्य कारिडोर की झलक देख श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे और सेल्फी लेकर पल को यादगार बनाया।

कहने लगे कि कारिडोर बनने से पहले ही विंध्यधाम बदला-बदला नजर आने लगा है। पहले यहां बड़े-बड़े मकान व दुकान थे। इन सबके बीच विंध्यवासिनी मंदिर घिरा हुआ था। विंध्यवासिनी मंदिर से गंगा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को संकरी गलियों का चक्कर लगाकर घाट तक पहुंचना पड़ता था। विंध्य कारिडोर निर्माण होने से श्रद्धालुओं की परेशानी दूर होने के साथ आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम के भव्य व दिव्य स्वरूप भी देश-दुनिया के सामने होगा। चैत्र नवरात्र मेला के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा के मद्देनजर विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य रोक दिया गया था। राजकीय निर्माण निगम 2023 तक विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूरा करेगा।

प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सिंह ने बताया कि नवरात्र बाद निर्माण कार्य शुरू होने की सम्भावना है। निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ा तो विंध्य कारिडोर का स्वरूप धीरे-धीरे आकार लेने लगेगा। प्रथम चरण में परिक्रमा पथ का निर्माण होगा। इसके बाद थाना कोतवाली गली, पुरानी वीआइपी, न्यू वीआइपी व पक्का मार्ग का सुंदरीकरण होगा।