प्रयागराज निवासी सिपाही अमित सिंह की रायबरेली में सड़क हादसे में मौत

10 वर्ष से रायबरेली जिले में सिपाही पद पर तैनात

प्रयागराज निवासी सिपाही अमित सिंह की रायबरेली में सड़क हादसे में मौत

रायबरेली, 22 जुलाई । जनपद में बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सिपाही भदोखर थाना में कई वर्षों से तैनात थे और अपने कार्यशैली से आम आदमी के बीच लोकप्रिय थे।



प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के बेरोई गांव निवासी अमित सिंह परिहार पिछले 10 वर्ष से रायबरेली जिले में सिपाही पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती भदोखर थाना में थी। बुधवार देर रात अमित कहीं जा रहा थे कि मुंशीगंज बाईपास पर उसकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकराकर खाई में चली गई। हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई और अमित को भी गम्भीर चोटें आई। जानकारी मिलने पर इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। अमित के पीछे पत्नी और दो बेटे हैं, घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।



भदोखर थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि अपने स्वभाव व कार्यशैली से वह सहयोगियों में बेहद लोकप्रिय थे ,अमित के निधन से विभाग को क्षति हुई है। घटना की बाबत उन्होंने कहा कि हर पहलू से जांच की जा रही है।