जहां ज्यादा जगह मिलेगी वहां बनायेंगे एटीएस स्पॉट ट्रेनिंग सेंटर : एडीजी प्रशांत कुमार

जहां ज्यादा जगह मिलेगी वहां बनायेंगे एटीएस स्पॉट ट्रेनिंग सेंटर : एडीजी प्रशांत कुमार

जहां ज्यादा जगह मिलेगी वहां बनायेंगे एटीएस स्पॉट ट्रेनिंग सेंटर : एडीजी प्रशांत कुमार

लखनऊ, 17 अगस्त। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से एसटीएफ और एटीएस को और प्रभावी व सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक अनुदान भी दिए जा रहे हैं।

बताया कि एटीएस के द्वारा विभिन्न जिलों में भूमि का चयन करके भूमि अधिग्रहित भी की गयी है। जिसमें की मेरठ, इंडोनेपाल बार्डर पर बहराइच, श्रावस्ती तथा आने वाले नये जेवर एयरपोर्ट,देवबंद समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जो कि ऑपरेशनल दृष्टिकोण से आवश्यक और संवेदनशील है। यहां पर एटीएस की नयी यूनिट खोली जा रही है।

कहाकि इसके लिए जहां पर हमें ज्यादा जगह मिलेगी, वहां पर हम स्पॉट ट्रेनिंग का सेंटर बनायेंगे। साथ ही जहां जरुरत होगी तो ट्रेंड स्पॉट और नार्मल यूनिट को स्थापित करेंगे।

कहाकि देवबंद में करीब दो हजार वर्गमीटर का रकबा शासन की ओर से एटीएस को अहस्तरित कर दिया गया है। बहुत जल्द ही हम वहां पर अपनी यूनिट को खालेंगे। देवबंद की जो विशेषतां हरियाणा और उत्तरांचल के बार्डर पर है तथा वेस्टर्न यूपी में अपनी डेप्थ,पेरेजेंश और ऑपरेशनल ऐफिसिएंशी को बढ़ाने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है, जिससे की हमारे ऐफिसिएंशी, एफेक्टविटी में और बढ़ोत्तरी होगी।