कोरोना संकट में उन्नाव के 16 सरकारी डॉक्टरों का इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 16 सरकारी डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। ये डॉक्टर अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी है। इन सबका आरोप है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तानाशाही रवैया है। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में वो पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दंडात्मक आदेश जारी करते तानाशाही रवैया अपनाया है। उनका आरोप है कि विभागीय उच्चधिकारियों ने कोरोना के समय असहयोग की भूमिका निभाई है। RT-PCR टेस्ट हो या फिर कोविड वैक्सीनेशन या कोई भी प्रोग्राम, तत्काल टारगेट दिया जाता है.. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है।