श्रद्धा से मनाया गया महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक उत्सव
श्रद्धा से मनाया गया महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक उत्सव
लखनऊ, 06 नवम्बर । जैन समाज के 24वें तीर्थाकर भगवान महावीर स्वामी का 2548वां मोक्ष कल्याणक उत्सव शनिवार को बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया। भगवान का अभिषेक व पूजनकर निर्वाण लाड़ू अर्पित किया गया। गोमतीनगर व आशियाना के जैन मंदिर में महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक उत्सव मनाया गया।
उ.प्र. जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ के उपाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) अभय कुमार जैन द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच शान्तिधारा का सौभाग्य नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन को मिला। इस मौके पर समाज के राजीव, प्रदीप, आलोक, सुकान्त जैन सहित कई भक्त उपस्थित थे।
ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान महावीर स्वामी सब बंधन को छोड़ कर मोक्ष को प्राप्त गये थे। इसे मोक्ष कल्याणक कहा जाता है।
भगवान महावीर जैन धर्म के चौंबीसवें तीर्थंकर थे। भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले, वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार हुआ था। तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त हो गई थी। उन्होंने राज वैभव त्याग कर संन्यास धारण कर लिया था। और आत्मकल्याण के पथ पर निकल गये।
<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>