प्रयागराज में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, SRN में भर्ती कोरोना संक्रमित में मिला ब्लैक फंगस, प्रयागराज में अलर्ट

प्रयागराज में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, SRN में भर्ती कोरोना संक्रमित में मिला ब्लैक फंगस, प्रयागराज में अलर्ट

प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिला है,  मरीज में  ब्लैक फंगस मिलने के बाद अलर्ट घोषित किया गया है इसके साथ ही अन्य गंभीर मरीजों की आवश्यक जांचें कराई जा रही हैं।

जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के लक्षण मिले हैं। एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने के बाद अलर्ट घोषित किया गया है। अन्य गंभीर मरीजों की आवश्यक जांचें कराई जा रही हैं। आईसीएमआर से जारी गाइड लाइन के बाद यहां कोरोना संक्रमितों और पोस्ट कोविड मरीजों (संक्रमणमुक्त) में ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा है। विशेषज्ञों के मुताबिक कमजोर इम्युनिटी और डायबिटीज मरीजों के लिए यह संक्रमण खतरनाक है।


नाक, आंख, दिमाग, फेफड़े और त्वचा पर असरआईसीएमआर के विशेषज्ञों के मुताबिक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) इंफेक्शन शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। यह नाक, आंख, दिमाग, फेफड़े और त्वचा पर भी हो सकता है। इस बीमारी से लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है। वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है।