किसान आन्दोलन में समर्थन के लिये कांग्रेसियों ने चलाया हस्त्ताक्षर अभियान
किसान आन्दोलन में समर्थन के लिये कांग्रेसियों ने चलाया हस्त्ताक्षर अभियान
प्रयागराज: तीन नये कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में रविवार को पुराने शहर के वार्डो में कांग्रेसियो ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन जुटाने का प्रयास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यूपी में अगले साल होने वाले आम विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने प्रदेश भर में संघठन सृजन अभियान के जरिये लोगो से सीधे संवाद करने का रास्ता तैयार किया। वहीं दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान के आन्दोलन के सहारे कांग्रेस बीजेपी को यूपी में घेरने की योजना पर काम करते हुए शहर सरायें गढ़ी और झूलेलाल नगर वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो का समर्थन जुटाया। पर्यवेक्षक वसीम अंसारी और शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने संयुक्त बयान में कहा कि केन्द्र एवँ प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों का खमियाजा देश की जनता को उठाना पड़ेगा। कांग्रेस पार्षद दल के नेता सदन मुकुन्द तिवारी ने का कहना था कि प्रधानमंत्री किसानों की मन की बात देश के सामने कब करेंगे। हस्ताक्षर अभियान के दौरान की गई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। सभा का संचालन कांग्रेस पार्षद जिया उबैद और अध्यक्षता तस्लीम उद्दीन ने किया।
इस मौके पर: हसीब अहमद, परवेज़ अंसारी, अनिल कुशवाहा, रोहन सिंह, मो०हसीन, राजकुमार शुक्ला, शकील अहमद, सिब्बतैन बब्लू, सबा खान, अनूप सिंह, सिराज अहमद, दीपचंद्र शर्मा, रितेश कुमार, परवेज सिद्दीकी समेत आदि लोग मौजूद रहे