मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
बैठक में मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति के दायित्वों, सम्बंधित विभागों के दायित्वों एवं जिलों के क्लस्टर सुविधा इकाई के गठन एवं अद्यतन स्थिति पर की गयी चर्चा
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति के दायित्वों, सम्बंधित विभागों के दायित्वों एवं जिलों के क्लस्टर सुविधा इकाई के गठन एवं अद्यतन स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति वर्ष में न्यूनतम दो बार मण्डल स्तर पर कृषि निर्यात की स्थिति की समीक्षा करेंगी और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने का उपाय करेंगी। यह समिति निर्यात योग्य कृषि उत्पाद और उत्पादन के लिए गठित क्लस्टरों के विकास और कामकाज की समीक्षा करेगी। 2024 तक कृषि निर्यात को दोगुना करने के लिए कृषि एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य सम्बंधित विभाग यथा कृषि उद्यान एवं खाद्य संस्करण, पशुपालन, खाद्यय एवं औषधि प्रशासन, डेयरी एवं दुग्ध विकास, चीनी उद्योग एवं गन्ना, मत्स्य, मण्डी परिषद इत्यादि विभाग मिलकर कार्य करेंगे। मण्डलायुक्त ने कहा कि इलाहाबादी सूर्ख अमरूद को जीआई टैग प्राप्त है, सबसे पहले इसके क्लस्टर बनवाएं जाने का प्रयास शुरू किया जाना चाहिए, क्योंकि इसके निर्यात में अड़चने कम तथा सम्भावनाएं बहुत अधिक है। इसी प्रकार जनपद प्रतापगढ़ में आंवले के क्लस्टर बनवाकर इनके निकट प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना का प्रयास किया जाना चाहिए। मण्डलायुक्त ने किसानों को मिट्टी का मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने से होने वाले लाभों के बारे में बताने के लिए कहा है, जिससे किसान भाई मिट्टी के अनुरूप फसलों का चयन करें और निर्यात मानको के अनुरूप फसल तैयार कर सके। किसानों को निर्यात के लाभों के बारे में जानकारी दी जाये, इसके लिए कार्यशाला, गोष्ठी का आयोजन मण्डल के सभी जनपदों में किया जाये। समस्त विभाग अपने विभाग का एसओपी तैयार नोडल एजेंसी को उपलब्ध कराये साथ ही उद्यान विभाग अमरूद व आॅवले की एसओपी तैयार करके उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सभी सम्बंधित विभागों को निर्यात नीति के कार्ययोजना तैयार करने के लिए बैठक में निर्देश दिये है।