प्रयागराज के शास्त्री पुल पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार XUV अनियंत्रित होकर पलटी

रेलिंग तोड़ते हुए तीन बार खाए पलटे, यात्री बाल-बाल बचे

प्रयागराज के शास्त्री पुल पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार XUV अनियंत्रित होकर पलटी

प्रयागराज को वाराणसी से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण शास्त्री पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार XUV गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए कई बार पलटी। हालांकि, इस भयानक हादसे में गाड़ी में सवार सभी यात्री चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब XUV गाड़ी प्रयागराज की ओर से वाराणसी की दिशा में काफी तेज गति से बढ़ रही थी। पुल पर पहुंचते ही चालक ने किसी कारणवश गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी देखते ही देखते लहराई और फिर सड़क पर ही पलट गई। चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद काफी दूर तक घिसटती हुई गई और पुल की मजबूत रेलिंग से टकराकर उसे तोड़ दिया। टक्कर और घसीटने के दौरान गाड़ी ने हवा में करीब तीन बार पलटे खाए और फिर जाकर रुकी। हादसे का मंजर देखकर लगा कि कोई बड़ा नुकसान हुआ होगा और गाड़ी में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए होंगे। गाड़ी का अगला हिस्सा, छत और साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की रेलिंग का एक हिस्सा भी टूट गया है। लेकिन राहत की बात यह रही कि XUV में सवार यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली खरोंचें भी नहीं आई हैं।