प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

जनपद में योजना के अन्तर्गत 867 लाभार्थिंयां को कुल 5 करोड़ 60 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि की गयी हस्तांतरित

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

गोरखपुर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत  मुख्यमंत्री  द्वारा बुधवार को 03 लाख 42 हजार 322 लाभार्थिंयों को 2409 करोड़ रूपये के आनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों केे लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने लाभार्थिंयों से उनको मिलने वाले घर एवं धनराशि के बारे में पूछा। साथ ही साथ उन्होंने लाभार्थिंयों से इस धनराशि को प्राप्त करने में कोई कठिनाई हुई है या नहीं, इसके बारे में पूछा।  मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थिंयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत डेढ़ लाख रूपये की सहायता केन्द्र द्वारा एवं एक लाख रूपये की सहायत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिन व्यक्तियों की सलाना आय 03 लाख रूपये से कम है, वे इस योजना के पात्र है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार रोटी, कपड़ा और मकान हेतु किये गये अपने वादें को साकार कर रही है। प्रधानमंत्री  के 2022 तक सबको मकान दिये जाने के वादें को पूरा करने के लिए हमारी सरकार दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर गरीब के आवास का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 40 लाख लोगो को अब तक इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 16 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में महज तीन वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आयी है तब से किसी भी लाभार्थी को न तो किसी प्रकार की सिफारिश करनी पड़ती है और न ही रिश्वत देनी पड़ती है। पारदर्शी तरीके से लाभार्थिंयों को सीधे उनके खाते में पैसा हस्तातंरित कर दिया जाता है।


जनपद के कुल 867 लाभार्थिंयांे को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुल 5 करोड़ 60 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गयी, जिसमें से 517 लाभार्थिंयों को प्रथम किस्त के तहत 50 हजार की धनराशि, द्वितीय किश्त के 127 लाभार्थिंयों को 1.5 लाख की धनराशि एवं तृतीय किस्त के 223 लाभार्थिंयों को 50 हजार रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गयी। कुल 35 लाभार्थिंयों को आज कार्यक्रम के दौरान उनके मकान की चाभी एवं तीसरी किस्त प्रदान की गयी।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी,  विधायक फाफामऊ  विक्रमाजीत मौर्या, जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त-रवि रंजन, परियोजना अधिकारी-वर्तिका सिंह उपस्थित रहे।