जम्मू में भारतीय सेना द्वारा महिला दिवस समारोह का किया गया आयोजन
जम्मू में भारतीय सेना द्वारा महिला दिवस समारोह का किया गया आयोजन
जम्मू, 08 मार्च । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 166 सैन्य अस्पताल ने जम्मू में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत डॉ कीर्ति सेगन, वाइस चेयरपर्सन एफडब्ल्यूओ टाइगर डिवीजन और पूनम सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सभा को महिलाओं के बीच प्रचलित स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रख्यात वक्ताओं द्वारा शिक्षित किया गया था। इस अवसर पर कैंसर जागरूकता पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
डॉ कीर्ति सेगन ने कार्यवाहक कमांडेंट और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ परिवार के वार्ड का दौरा किया और रोगियों, डॉक्टरों और मनसे अधिकारियों के साथ बातचीत की। कर्नल बिनय मित्रा, एचओडी (ओब्स्ट एंड गायनी) ने मंगलवार की थीम ‘जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो’ पर जोर दिया और सभा को सैन्य अस्पताल, जम्मू में आयोजित किए जा रहे सप्ताह भर चलने वाले कैंसर जांच शिविर के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल बनाए रखने के लिए शिक्षित किया गया और समाज में उनके प्रगतिशील योगदान के लिए प्रेरित किया गया।