अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (फ्लो) के 50 सदस्यीय दल ने की मेट्रो यात्रा
मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर बैंड प्रस्तुति का भी किया गया आयोजन
कानपुर, 08 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को फेडरेशन ऑॅफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की महिला विंग, फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (फ्लो) की टीम के लिए कानपुर मेट्रो से विशेष यात्रा का आयोजन किया। फ्लो संस्था के 50 सदस्यीय दल ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन से आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन तक और पुनः मोतीझील तक वापसी की यात्रा की। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर बैंड प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया था जहां दल की सदस्यों ने मीडिया से अपने अनुभव साझा किए।
मेट्रो से यात्रा के दौरान फ्लो टीम की सदस्यों को कानपुर मेट्रो में महिलाओं के लिए किए गए विशेष प्रबंधों से अवगत कराया गया। यूपी मेट्रो सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी महिलाओं के लिए यात्रा का सबसे सुरक्षित माध्यम है। कानपुर मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में महिला स्टाफ की उपस्थिति रहती है, जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी और महिला हाउसकीपिंग स्टाफ भी शामिल है। इसके अलावा हर ट्रेन में लगभग 12 और प्रत्येक स्टेशन पर 45 सीसीटीवी कैमरे हैं, जिनके माध्यम से संपूर्ण मेट्रो सिस्टम की लगातार मॉनिटरिंग होती रहती है। इन कैमरों का रियल टाइम फ़ुटेज सीधे मेट्रो डिपो स्थ्ति सेंट्रल सिक्युरिटी रूम तक जाता है।
मेट्रो स्टेशनों के निर्माण में भी सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। लिफ्ट, स्टेशन नियंत्रण कक्ष और टिकट विरतण के लिए स्थापित कक्ष के निर्माण में पारदर्शी ग्लास का प्रयोग किया गया है। कॉनकोर्स को इस ढंग से डिजाइन किया गया है कि उसका कोई भी छोर यात्री की निगाह से अछूता ना रहे। किसी भी प्रकार की आपात् परिस्थिति से निपटने के लिए पैसेंजर इमरजेंसी इंटरकॉम (पीईआई) की व्यवस्था भी मेट्रो ट्रेनों में की गई है, जिसे दबाते ही कोच का सीसीटीवी फुटेज ट्रेन ऑपरेटर, ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर और डिपो कंट्रोल सेंटर को फॉरवर्ड हो जाता है और तुरंत कार्रवाई की जाती है।
इस अवसर पर खुशी जताते हुए यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि, महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यूपी मेट्रो के भी सभी विभागों में उनकी प्रतिभागिता और अहम भूमिका है। यूपीएमआरसी ने यह सुनिश्चित किया है कि संपूर्ण मेट्रो परिसर और ट्रेन महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित हों ताकि वे पूरी स्वतंत्रता और सहजता के साथ यात्रा कर सकें।
फ्लो, कानपुर की चेयरपर्सन कनिका वैद ने मेट्रो से सुरक्षित यात्रा के लिए किए गए समुचित प्रबंधों की प्रशंसा की और कहा कि यूपी मेट्रो द्वारा उठाए गए ये कदम महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा, सहजता और निश्चिंतता का भरोसा दिलाते हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कानपुर मेट्रो का यह प्रयास सराहनीय है।